Monday, 5 June 2017

बहुत गहरा रिश्ता 

बहुत गहरा रिश्ता 
होता है प्यार और वक़्त का 
जब प्यार हो किसी से 
तो वक़्त का इंतज़ार 
मत करना कभी कियोकि
वक़्त की सीमाएं है 
कल ये हो या ना हो 
पर प्यार कभी मरता नहीं
और प्यार कभी किसी 
वक़्त का मोहताज़ नहीं होता 
बस उसे तो वक़्त पर 
इज़हार करना होता है  
  

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !