लोगो को कहते और
लिखते देखा है कई बार
प्यार अँधा होता है ?
पर मैं मानता हु प्रेम
कभी अँधा नहीं हो सकता
जब भी कोई प्रेम में होता है
तो उसे आसमान का रंग
गुलाबी नजर आने लगता है
और जब नजर आते है उसे
रंग अलग अलग तो कोई कैसे
कह सकता है प्रेम अँधा होता है
वो तो दुनिया उसे जब आँखें
मूंदे देखती है बाकी सभी चीज़ों
को नजर अंदाज़ करते हुए तो
समझती है प्रेम अँधा होता है
लिखते देखा है कई बार
प्यार अँधा होता है ?
पर मैं मानता हु प्रेम
कभी अँधा नहीं हो सकता
जब भी कोई प्रेम में होता है
तो उसे आसमान का रंग
गुलाबी नजर आने लगता है
और जब नजर आते है उसे
रंग अलग अलग तो कोई कैसे
कह सकता है प्रेम अँधा होता है
वो तो दुनिया उसे जब आँखें
मूंदे देखती है बाकी सभी चीज़ों
को नजर अंदाज़ करते हुए तो
समझती है प्रेम अँधा होता है
No comments:
Post a Comment