तुम्हे हसाना भी आता है
तुम्हे रुलाना भी आता है
जब तुमसे रुठु तो
तुम्हे मनाना भी आता है
मेरी तो आदत है बक-बक
करते रहने की पर अगर
ये तुम्हे पसंद ना हो तो
मुझे चुप होना भी आता है
चाहे जितना तुम रुला लो मुझे
मुझे फिर भी अपना प्यार
निभाना आता है तुम्हारे लिए
हँसाना तो चुपके चुपके
रोना भी आता है पर इतना
जरूर याद रखना तुम
तुम्हारे बिना जीना
अब भी आता नहीं मुझको
और ये सिखने के पहले
मर जाना आता है मुझको
No comments:
Post a Comment