Tuesday, 6 June 2017

प्रेम आँखें मूंदे रखता है 

लोगो को कहते और 
लिखते देखा है कई बार
प्यार अँधा होता है ?
पर मैं मानता हु प्रेम 
कभी अँधा नहीं हो सकता 
वो तो सिर्फ आँखें मूंदे रखता है 
वो भी सिर्फ इसलिए ताकि उसे 
अपने प्रिय/प्रिय के अलावा कुछ
और ना दिखे वो तो बस अपनी 
प्रिय/प्रिय की छवि को अपनी 
आँखों में बसाये आँखें मूंदे रखता है 
ताकि एक पल को भी उसकी प्रिय/प्रिया
उसकी आँखों से दूर ना हो 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !