मैंने नहीं लिखा तुम्हारा
नाम किसी ऐसी जगह
जो धुंधला जाते हो नाम
मैंने तुम्हारा नाम ,
सागर किनारे लिखा
तुम चाहो तो
कभी अंजुरी भर कर
देखना या फिर
किसी लहर पर
कोई किरण को
झिलमिलाते देखना
दिखेगा तुम्हे मेरा
लिखा वो तुम्हारा
नाम उन लहरों पर
तुम्हे लिखा नज़र आएगा
हर लहर के साथ
उनलहरो को देख
याद आएगा तुम्हे
मेरा हर पागलपन
तुम्हारे लिए
नाम किसी ऐसी जगह
जो धुंधला जाते हो नाम
मैंने तुम्हारा नाम ,
सागर किनारे लिखा
तुम चाहो तो
कभी अंजुरी भर कर
देखना या फिर
किसी लहर पर
कोई किरण को
झिलमिलाते देखना
दिखेगा तुम्हे मेरा
लिखा वो तुम्हारा
नाम उन लहरों पर
तुम्हे लिखा नज़र आएगा
हर लहर के साथ
उनलहरो को देख
याद आएगा तुम्हे
मेरा हर पागलपन
तुम्हारे लिए
No comments:
Post a Comment