Thursday, 1 June 2017

"खास"कौन होता है ?


अच्छा बताओ तो 
तुम मुझे "खास"
कौन होता है ?
मोहोब्बत,प्यार,
चाहत या प्यास ?
नहीं इनमे से कोई नहीं
खास वो होता है
जो खुद तो आम हो
लेकिन तुम्हे अपने
किरदार से और अपने
ज़ज़्बात से दुनिया की
सबसे "खास"जरुरत बना
ले अपने जीने के लिए
और जिए तो तुम्हारे लिए
और मरे तो तुम्हारे लिए

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !