Saturday, 1 July 2017

तेरी यादो का वज़ूद

सच कहु 
सिर्फ एक चेहरा और 
और उसकी कितनी 
तरह की खिलखिलाहटें
कितने तरह के झगड़े
कितनी तरह की शिकायतें
मेरे जहन में कैद है 
उन तेरी यादो का वज़ूद 
दुनिया के सभी ख़ज़ाने 
से कीमती है मेरे लिए 
न देखु किसी दिन
तो कुछ खोया खोया 
सा लगता है
खोना नहीं बस तुझे 
किसी भी कीमत पर 
सच कहु 
सिर्फ एक चेहरा और 
और उसकी कितनी 
तरह की खिलखिलाहटें

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !