Thursday, 6 July 2017

तलाशो उसका जवाब

जो सवाल 
हरदम तुम 
मुझसे करते हो 
कभी खुद 
भी तलाशो उसका जवाब
कभी जानने की 
कोशिश की है की 
किन्यु है तुम्हे 
बेइंतेहा इश्क़ मुझसे 
किन्यु मेरी छोटी छोटी 
बातो की परवाह 
करते हो तुम
मेरी मुस्कराहट के लिए 
कुछ भी कर गुजरते हो 
मेरी उदासी भागने के लिए 
किन्यु इतने जतन 
करते हो तुम 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !