कुछ लम्हे उदास से
कुछ खुशनुमा से
मिले यादो के कोने से
उन्हें बटोरा दिल ने फिर से
एक "इस "कोने से
एक "उस "कोने से
कुछ लिपटे थे शाम के
धुंधले साए में
और कुछ थे सुबह
सूरज के आगोश में
"सुबकते "फिर जब
भर के मुट्ठी में देखा तो
कुछ साँसे अभी भी
मुस्करा रहीं थी उन लम्हों में
एक उम्मीद शायद अब भी
बाकी थी उनके दिल में !!.....
No comments:
Post a Comment