एक कमरा और उसकी
खिड़की के चार सींखचों
और उसके दरवाज़े के
दो पल्ले के पीछे
इस बेतरतीब बिस्तर
और इन तकियों के
रुई के फाहे में,
बिना रुके इस
घुमते पंखे और इस
सफ़ेद बल्ब की रौशनी में,
हर उस शय में
जो मुझे इस कमरे के
चारो तरफ से झांकती है...
और देखती है उस एकांत को
जो इस घुटन में
पालथी मार के बैठा है
एक कोने में ...
No comments:
Post a Comment