Saturday, 6 May 2017

बहुत याद आती है तुम्हारी










सच कहूँ तो तुम्हारी
बहुत याद आती है,
यहाँ इस शहर में एक
तुम्हीं तो हो जिससे
चार बातें करके ज़िंदा
होने का एहसास होता है...
वरना तो अधिकतर
दुनिया अपना स्वार्थ
साधने में जुटी है...
ऑनलाइन भी किसी से
बात करना चाहो तो
सब बेगाने से लगते हैं,
फुर्सत ही फुर्सत है
सबके पास ...और
पुरानी तस्वीरें पलटता हूँ तो
आँखों के कोर नम होने लगते हैं,
ऐसा लगता है किसी
बेगाने से शहर में आकर बस गया हूँ...
एक तुम्हारे बिना पूरा शहर
बेगाना सा लगता है

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !