Wednesday, 17 May 2017

मेरी किस्मत में तेरा नाम









मैं तुम पर बिगडा 
करता हूं कि...
मेरी किस्मत में
तेरा नाम नहीं लिखा
कि तेरा हाथ मेरे
हाथों में नहीं दिया
कि तेरी सांसों से
मेरे जीवन की डोर
नहीं बांधी
कि तेरा साथ
मुझे नहीं बख्शा
लेकिन ये सब
कहते हुये मैं ,
शायद ये भूल जाता हूं...
कि मेरा नाम तेरी
दुआओं में शामिल
था की नहीं ?

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !