Tuesday 23 May 2017

इस्त्री प्रेम पुरुष





मैंने कई बार और
कई जगह देखा है
दो ईंटो के बीच से
अंकुर को फूटते हुए
दीवारों पर पीपल
को उगते हुए भी
जो मेरी नज़र में
बस यही कहता है
जंहा जरा से मिटटी थी
जंहा जरा सी धुप थी
जहा जरा सी नमी थी
वहा वहा एक अंकुर
का अस्तित्व था
जहा भी मिटटी धुप
और पानी था  ...
ये ही स्वभाव है प्रेम का
और सदा रहेगा
इस्त्री - मिटटी
पुरुष-धुप
प्रेम-पानी     




No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !