सहेज कर रखा है
तुमने मुझे अपनी
ही हथेलिओं में
खुसनसीब हु मैं
जो मिला है तुम्हारा
इतना प्यार दुलार
खुद को दुनिया का
सबसे दौलतमंद इंसान
मानता हु मैं
मिला है जो साथ
तुम्हारा तो खुद को भी
पहचान पाता हु
तुम्हारे बिना तो
दुनिया ही वीरान नज़र
आने लगती है
यु ही करती रहना प्यार
किँयोकि प्यार तेरा
मेरी रूह का हिस्सा है
No comments:
Post a Comment