प्यार करना
आसान है पर
उसे निभाना
बहुत मुश्किल
जब खड़े होते है
" प्रश्न " उसी प्यार
पर तो अक्सर लोग
उस से होने वाले
फायदे और नुकसान
सोच कर कदम पीछे
खिंच लेते है
जबकि प्यार में
नफा और नुकसान
तो आप देख ही नहीं सकते
प्यार का अर्थ है
जब प्रश्न खड़े हो तो
सभी का जवाब उसी
दृढ़ता से दिया जाये
जिस दृढ़ता से प्यार को
हमे स्वीकार किया है
ना की फायदे और नुक्सान
आसान है पर
उसे निभाना
बहुत मुश्किल
जब खड़े होते है
" प्रश्न " उसी प्यार
पर तो अक्सर लोग
उस से होने वाले
फायदे और नुकसान
सोच कर कदम पीछे
खिंच लेते है
जबकि प्यार में
नफा और नुकसान
तो आप देख ही नहीं सकते
प्यार का अर्थ है
जब प्रश्न खड़े हो तो
सभी का जवाब उसी
दृढ़ता से दिया जाये
जिस दृढ़ता से प्यार को
हमे स्वीकार किया है
ना की फायदे और नुक्सान
No comments:
Post a Comment