प्रेम है वो
जो प्रेमी के लिए
जलता है
प्रेम है वो
जो प्रेमी के लिए
जलता है
विरह में अकेला
जानते हुए की
वो चाहे तो ये
विरह अगले पल ही
मिलन में तब्दील
हो विरह की अग्नि
को मिलन की
ठंडी फुहार में
बदल सकती है
जब जानते हुए भी
वो रहता है
चाहता है
उसे यु जैसे
मरने वाला कोई
ज़िन्दगी चाहता हो
वैसे हम तुम्हे
चाहते है वैसे
No comments:
Post a Comment