आओ मेरे साथ
तुम्हें लेकर चलता हूं मैं
सपनों से भी आगे
एक बिलकुल नई दुनिया में
जहां तेरा प्यार फैला है
आसमां की तरह
हवाओं की जगह फैली है
तेरे जिस्म की
भीनी-भीनी सी खुश्बू
आओ मेरे साथ मैं
तुम्हें लेकर चलता हूं
मैं सपनों से भी आगे
एक बिलकुल नई दुनिया में
जहां बादलों की जगह
लहरा रही है तेरी जुल्फें
तेरी आंखों जैसी गहराई है
समन्दर के फूलों में
चटख रही है तेरे सुर्ख
गुलाबी गालों की रंगत
No comments:
Post a Comment