क्यों रात की ये कालिमा है
क्यों रौशनी से तपता दिन
क्यों आसमा ओझल है
क्यों हवा सूखी मद्धम
क्यों लम्हे बिखरे हैं
क्यों यादों के प्रतिबिम्ब
क्यों आँहे कुछ हलकी सी
क्यों बीत गए वो दिन
क्यों सुबह की ख्वाइश है
क्यों लेटे रहना मुश्किल
क्यों चलते रहना भारी है
क्यों भटके ये पदचिन्ह
क्यों हर इक पल ओझल है
क्यों परछाइयाँ निश्चिल
क्यों तसवीरें चुभती हैं
क्यों सिमटे जीवन प्रतिदिन
एक सिर्फ तेरे बिना
No comments:
Post a Comment