बेनाम रिश्ता !
तेरा मेरा ये रिश्ता
लोगों के लिए बेनाम है
पर हम दोनों ने इस
हमारे रिश्ते को सदा
ही और सभी रिश्तोँ से
ऊपर ही तो रखा है
ये बात हम दोनों ही
अच्छी तरह से जानते है
पर हम दोनों के बीच
ये जो इश्क़ है ना
इसके ना होने का
दिखावा भी तो
हम दोनों ही करते है
क्योंकि हम दोनों तो
एक दूसरे को एक
दूसरे की धड़कनो
से ही तो जानते है
शायद इसलिए ही
तुमने मुझे इस रिश्ते
को अब तक कोई नाम
नहीं देने दिया है !
No comments:
Post a Comment