Wednesday, 15 January 2020

मकर सक्रांति !


मकर सक्रांति !

सूर्य ही अंधकार का नाशक है 
सूर्य ही प्रकाश का कारक है
सूर्य ही सृष्टि के सृजन की धुरी है   
सूर्य ही जमीं पर जीवन का आधार है 
सूर्य ही एकमात्र दृश्यमान देव है 
सूर्य ही देव शक्तियों का प्रतीक है
सूर्य से ही काल का निर्धारण होता है 
सूर्य से ही अयण ऋतू मास व समय 
कि कल्पना और गणना भी होती है 
सूर्य सुसंकृत संस्कृति का घोतक है 
सूर्य की ही हम सभी संताने है        
सूर्य ही अंधकार का नाशक है 
सूर्य ही प्रकाश का कारक है !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !