Thursday, 30 January 2020

अथाह की थाह !


अथाह की थाह !

नदियों को मिलना होता है ,
अपने उस अथाह सागर से ;
समा कर उस में बन जाती है , 
वो नदी भी फिर अथाह सागर ;
फिर उसका प्रवाह भी होता है ,
उसी दिशा में जिस दिशा में ;
उसका वो विस्तार बहता है ,
तब ही तो वो उसके समीप ;
आकर भी खुद को बाँट लेती है ,
स्वयं को कितनी ही धाराओं में ;
थाह अथाह की लेना चाहती है ,
शायद पहले सम्पूर्ण विलय के !   

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !