पांच ऋतुएँ !
अगर ऋतुएँ चार नहीं
पांच होती तो किसी को
कुछ बताना नहीं पड़ता !
अगर ऋतुएँ चार नहीं
पांच होती तो किसी को
अलग से पढ़ाना नहीं पड़ता !
अगर ऋतुएँ चार नहीं
पांच होती तो कितना
अच्छा होता प्रकृति स्वयं
ही अपने कृत्यों से सबको
सब कुछ सिखला देती !
उस ऋतु में प्रकृति सिर्फ
और सिर्फ लाल लाल रंग
के ही पुष्प खिलाती !
जाड़ा गर्मी बरसात और
बसंत के साथ एक ऋतु
और होती जिसे हम सब
रजस्वला ऋतु ही कहते !
अगर ऋतुएँ चार नहीं
पांच होती तो किसी को
कुछ सिखाना नहीं पड़ता !
No comments:
Post a Comment