दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
चलो बढ़ाएं कदम साथ साथ
आँखों में भले निराशा ही सही
थामे हाथ एक दूजे का साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
ताल मिलाएं बिना पलकें झुकाये
देखें जरा पंख फैलाये परिंदो को
इन बादलों को जरा निहार ले
दिलासा दें आशाओं की दिल को
झूठी ही सही
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
ना सोचें कुछ बस चलते चले
हम रहेंगे सदा साथ साथ
मुस्कुरा जरा साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
कोशिश करें चाहे एक दूजे को
दिखाने ही सही चलो चलते है
हम साथ साथ भले दो कदम ही सही
भर देंगे उमीदें एक दूजे में हम साथ साथ
बस चले हम साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
हम साथ साथ
चलो बढ़ाएं कदम साथ साथ
आँखों में भले निराशा ही सही
थामे हाथ एक दूजे का साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
ताल मिलाएं बिना पलकें झुकाये
देखें जरा पंख फैलाये परिंदो को
इन बादलों को जरा निहार ले
दिलासा दें आशाओं की दिल को
झूठी ही सही
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
ना सोचें कुछ बस चलते चले
हम रहेंगे सदा साथ साथ
मुस्कुरा जरा साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
कोशिश करें चाहे एक दूजे को
दिखाने ही सही चलो चलते है
हम साथ साथ भले दो कदम ही सही
भर देंगे उमीदें एक दूजे में हम साथ साथ
बस चले हम साथ साथ
दो कदम ही भले चलो चलते है
हम साथ साथ
No comments:
Post a Comment