Friday, 16 March 2018

चुप रहने का अहंकार

अब जब तुमने कह ही दिया है 
तुम्हारे उच्च रक्तचाप 
की वजह मेरी ही वो बक-बक है 
जो मैं सुबह शाम करता हु तुम्हारे साथ की क्या तकलीफ है तुम्हे बताओ मुझे अक्सर जब लगता है मुझे तुम कुछ
छुपा रही हो मुझसे तब करता हु मैं 
ऐसी ही कई अनगिनत बक-बक  
अब जब तुमने कह ही दिया है 
तुम्हारे उच्च रक्तचाप 
की वजह मेरी ही वो बक-बक है 
तो अब सोचता हु चुप रहने का              
अहंकार ही पाल लू कुछ हो ना हो 
कम से कम तुम्हे इस उच्च रक्चाप से
तो छुटकारा मिलेगा और मेरे एहसास 
लौट भी आएंगे  मेरे पास की मैं अब भी 
करता हु क़द्र तुम्हारी और तुम्हारे स्वास्थ की                                                            photo courtesy : google

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !