आओ हम करे दहन आज अपने अपने अहम् का
जैसे प्रह्लाद भक्त ने किया था होलिका का
उसी अग्नि कुंड में जिसमे उसने अपने आशीर्वाद
का चादर ओढ़ कर सोचा था प्रह्लाद का दहन करने का
भूलकर उसकी सच्ची भक्ति जो की थी उसने अपने हिरण्यकशयप की
आओ हम पाए संकेत इस उठते इस अग्नि कुंड के धुंवे से
अपने अपने प्रदेश के भविस्य की तस्वीरें
गर देखो दहन के धुंवे को सीधा आकाश में जाता हुआ
तो समझ लेना होने वाला है सत्ता परिवर्तन
गर देखो दहन के धुंवे को दक्षिण दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना आने वाली है कोई विपदा अपने प्रदेश में
गर देखो दहन के धुंवे को पूर्व दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना होने वाली है अपने प्रदेश में सुख संपन्नता की बरसात
गर देखो दहन के धुंवे को उत्तर दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना सच के रास्ते पर यु ही चलकर पा सकते है हम सब
अकूत धन धान्य और स्वस्थ स्वास्थ बस करना
विस्वास वैसा ही जैसा किया था भक्त प्रह्लाद ने अपने हिरण्यकशयप पर
आओ हम करे दहन आज अपने अपने अहम् का
जैसे प्रह्लाद भक्त ने किया था होलिका का
जैसे प्रह्लाद भक्त ने किया था होलिका का
उसी अग्नि कुंड में जिसमे उसने अपने आशीर्वाद
का चादर ओढ़ कर सोचा था प्रह्लाद का दहन करने का
भूलकर उसकी सच्ची भक्ति जो की थी उसने अपने हिरण्यकशयप की
आओ हम पाए संकेत इस उठते इस अग्नि कुंड के धुंवे से
अपने अपने प्रदेश के भविस्य की तस्वीरें
गर देखो दहन के धुंवे को सीधा आकाश में जाता हुआ
तो समझ लेना होने वाला है सत्ता परिवर्तन
गर देखो दहन के धुंवे को दक्षिण दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना आने वाली है कोई विपदा अपने प्रदेश में
गर देखो दहन के धुंवे को पूर्व दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना होने वाली है अपने प्रदेश में सुख संपन्नता की बरसात
गर देखो दहन के धुंवे को उत्तर दिशा की ओर जाता हुआ
तो समझना सच के रास्ते पर यु ही चलकर पा सकते है हम सब
अकूत धन धान्य और स्वस्थ स्वास्थ बस करना
विस्वास वैसा ही जैसा किया था भक्त प्रह्लाद ने अपने हिरण्यकशयप पर
आओ हम करे दहन आज अपने अपने अहम् का
जैसे प्रह्लाद भक्त ने किया था होलिका का
No comments:
Post a Comment