इश्क़ में हो ?
तो सुनो सिर्फ
हवाओं से ना
फुलाओ इन गुब्बारों को
कुछ हसीं लम्हे थोड़ी सी
ख्वाहिशें और आधे अधूरे
सपनो को भी भर लो इन
गुब्बारों में ताकि आने वाली
गर्मियों में जब ये फूटे तो
तुम्हारे हाथों में सिर्फ
हवा ना आये
कुछ हसीं लम्हे थोड़ी सी
ख्वाहिशें और आधे अधूरे
सपने भी मिले तुम्हे जिसके सहारे
काट सको तुम अपनी तपती
जलती दोपहरियों को और
ठण्ड आते ही दोहरा सको वो
हंसी लम्हें पूरी कर सको अपनी
ख्वाहिशें और सपनो को फिर से
बो सको अपने हृदय की कोख में
ताकि वो जल्द ही हरी हो सके !
photo courtesy:google
तो सुनो सिर्फ
हवाओं से ना
फुलाओ इन गुब्बारों को
कुछ हसीं लम्हे थोड़ी सी
ख्वाहिशें और आधे अधूरे
सपनो को भी भर लो इन
गुब्बारों में ताकि आने वाली
गर्मियों में जब ये फूटे तो
तुम्हारे हाथों में सिर्फ
हवा ना आये
कुछ हसीं लम्हे थोड़ी सी
ख्वाहिशें और आधे अधूरे
सपने भी मिले तुम्हे जिसके सहारे
काट सको तुम अपनी तपती
जलती दोपहरियों को और
ठण्ड आते ही दोहरा सको वो
हंसी लम्हें पूरी कर सको अपनी
ख्वाहिशें और सपनो को फिर से
बो सको अपने हृदय की कोख में
ताकि वो जल्द ही हरी हो सके !
photo courtesy:google
No comments:
Post a Comment