करीब आने के दिन !
लगता है तेरे मेरे करीब
आने के दिन आ रहे है ;
लगता है अपने नसीब
खुलने के दिन आ रहे है ;
अब तक जो तेरे दिल ने कहा है
वही तुम्हारे दिल ने सुना है
अब लगता है तुझ को रु-ब-रु
सुनने के दिन नज़दीक आ रहे है
जी चाहता है अभी से ये
दिल-ओ-जान सरेराह रख दूँ
कि तुझ पर अपनी जान
लुटाने के दिन आ रहे है
अब तो टपकने लगी है इन
मेरी आँखों से मस्ती भी
लगता है अब तुझ से निगाहें
मिलाने के दिन आ रहे है !
No comments:
Post a Comment