Tuesday, 26 November 2019

एहसास !


एहसास ! 

मेरे खुश होने के लिए
एक बस तुम्हारा यूँ  
मेरे पास होना काफी है !

तुम्हारा यूँ मेरे पास होना 
एहसास कई ख्वाहिशों  
के पूरा होने सा होता है !

तुम्हारा यूँ मेरे पास होना
अमावस की रात में भी जैसे 
चाँद के दिख जाने सा एहसास 
देता है !

तुम्हारा यूँ मेरे पास होना
यूँ बरबस ही मेरे लबों को 
मुस्कुराने की वजह दे 
जाता है !
  
और तो और मेरी आँखों को 
भी बेवज़ह बोल उठने का
मौका मिल जाता है !

मेरे खुश होने के लिए 
मेरे दिल ने तुझ से कहाँ 
कुछ ज्यादा माँगा है !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !