तेरे दम की मुझे सांसें दे !
•••••••••••••••••••••••••••
मेरी ज़िन्दगी मेरे साथ चल ,
तू थाम कर मेरे ख्वाब चल ,
मेरे हाथ में अपना हाथ दे ,
मेरी उम्र भर मेरा साथ दे ,
तुझे चाहना ही मेरी आरज़ू ,
तुझे देखना ही मेरी जुस्तजू ,
मुझे दिन दे अपने ख्याल का ,
मुझे अपनी उर्मा की रातें दे ,
अपने समर्पण की सांसें दे
तेरे दम से सांसें हो रवां मेरी ,
मुझे उलझनों से निजात दे ,
मेरी ज़िन्दगी तू अब मेरी
हर साँस में मेरा साथ दे,
मेरी ज़िन्दगी मेरे साथ चल ,
तू थाम कर मेरे ख्वाब चल
No comments:
Post a Comment