मेरे सुरमयी एहसास
••••••••••••••••••••••
ना देख फिर यु मुझे
घूरकर अपनी निगाहों से
की मेरा इश्क़ कंही अपनी
हद्द से गुजर ना जाए की
मेरे ज़ज़्बात कंही अब
छलक कर बाहर ना
आ जाये की तू रहने दे
भ्रम ये ज़िंदा की मेरे
इस दिल ओ जान में
तू है मुकम्मल शामिल
रूह-ए-गहराई में दूर तलक
की रहने दे यु ही मुझे खोया
हुआ तू की तेरी पलकों के
सायों में कंही छूते ही तेरे
मुझे ये मेरे सुरमयी एहसास
कंही अब बिखर ना जाए
की अब और ना यु दूर
रहकर मुझे और तड़पा
की ये मेरा इश्क़ कंही अब
सारी हद्दों से गुजर ना जाये
ना देख फिर यु मुझे तू
घूरकर अपनी निगाहों से !
No comments:
Post a Comment