Sunday, 28 April 2019

मैं मोहब्बत करता हूँ !


मैं मोहब्बत करता हूँ !

मैं तो बस अपने दिल, 
की ही बात कहता हूँ;   

कभी उस से समझौता, 
नहीं करता हूँ; 

एक तेरी खातिर मैं,   
खुदा से भी नहीं डरता हूँ; 

बंदिशों में वो रहते है,  
जिनमे कैद राज बड़े गहरे है; 

मैं तो पागल हूँ दीवाना हूँ, 
सच से कभी पर्दा नहीं करता हूँ; 

और सच ये है की मैं तुम्हे, 
बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !