खुद से लड़ रहा हुं मैं !
•••••••••••••••••••••••
तुम्हारे लिए हमेशा
ही सबसे लड़ा मैं ;
हम-दोनो के लिए
भी कइयों से लड़ा मैं;
अब जब तुम साथ
नहीं हो मेरे तो अब
किसी ओर से ना सही
पर अपने दिल से तो
लड़ ही रहा हुं मैं;
समझा रहा हुं अपने
ही दिल को जाने से
अब उसे चल आगे बढे
दिल अब भी है अड़ा;
कहता है नहीं बढ़ना
आगे बस यही है मुझे
रहना अब खड़ा;
तुम थी साथ तो भी
लड़ाई अकेले ही लड़
रहा था मैं;
तुम नहीं हो साथ तब
भी लड़ाई अकेले ही लड़
रहा हुं मैं ;
तुम्हारे लिए तो हमेशा
ही सबसे लड़ा मैं पर आज
खुद से ही लड़ रहा हुं मैं !
No comments:
Post a Comment