Saturday, 12 January 2019

एक तेरा जिक्र !

एक तेरा जिक्र !
•••••••••••••••••
मेरे एहसास के 
हर एक पन्ने पर 
सिर्फ एक तेरा जिक्र 
किया है मैंने;

तेरे किये हर एक 
वादों और उन वादों 
को ना निभा पाने की 
तेरी हर एक वजह का 
भी जिक्र किया है मैंने;

हां उन वजह में खो 
रही मेरी एहमियत का 
भी जिक्र किया है मैंने;

और तेरे फिर से किये 
गए हर एक नए वादे 
का भी जिक्र किया है मैंने;

और उन नए वादों पर   
मेरे द्वारा किये गए  
भरोषे का भी जिक्र 
किया है मैंने;
  
और जिक्र किया है मैंने 
तेरी हर एक लापरवाहियों 
का और मेरी हर एक 
परवाह का भी;

हां अपने हर एक   
एहसास के पन्ने पर 
सिर्फ एक तेरा जिक्र 
किया है मैंने !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !