एक तेरा जिक्र !
•••••••••••••••••
मेरे एहसास के
हर एक पन्ने पर
सिर्फ एक तेरा जिक्र
किया है मैंने;
तेरे किये हर एक
वादों और उन वादों
को ना निभा पाने की
तेरी हर एक वजह का
भी जिक्र किया है मैंने;
हां उन वजह में खो
रही मेरी एहमियत का
भी जिक्र किया है मैंने;
और तेरे फिर से किये
गए हर एक नए वादे
का भी जिक्र किया है मैंने;
और उन नए वादों पर
मेरे द्वारा किये गए
भरोषे का भी जिक्र
किया है मैंने;
और जिक्र किया है मैंने
तेरी हर एक लापरवाहियों
का और मेरी हर एक
परवाह का भी;
हां अपने हर एक
एहसास के पन्ने पर
सिर्फ एक तेरा जिक्र
किया है मैंने !
No comments:
Post a Comment