पिता
------
तेरी आहट जो पहचाने
वो है तेरे पिता ;
मेरी आहट जो पहचाने
वो है मेरे पिता ;
तेरे दिल में है क्या-क्या
वो जाने तेरे पिता ;
मेरे दिल में है क्या-क्या
वो जाने मेरे पिता ;
तेरे चेहरे के भाव जो पढ़ ले
वो है तेरे पिता ;
मेरे चेहरे के भाव जो पढ़ ले
वो है मेरे पिता ;
तेरे हर दर्द को जो हर ले
वो है तेरे पिता ;
मेरे हर दर्द को जो हर ले
वो है मेरे पिता ;
तुझे देखकर जो है जिन्दा
वो है तेरे पिता ;
मुझे देखकर जो है जिन्दा
वो है मेरे पिता ;
तुझमे देखे जो अपना जंहा
वो है तेरे पिता ;
मुझमे देखे जो अपना जंहा
वो है मेरे पिता ;
No comments:
Post a Comment