Tuesday, 1 May 2018

बेहाल और लहूलुहान चेहरा


बेहाल और लहूलुहान चेहरा
___________
कितना तीक्ष्ण है 
चेहरा तुम्हारा की वो 
आसानी से समां जाता है 
मेरे चेहरे में और तुम हर  
शाम अलग कर लेती हो 
मेरे चेहरे से अपना चेहरा
फलस्वरूप बेहाल और लहूलुहान 
हो जाता है मेरा चेहरा इस बात से  
तुम्हे कोई फर्क नहीं पड़ता 
क्यूंकि तुम्हारा तो सब कुछ
तुम्हारे पास रह ही जाता है
साथ में अपने ले जाती हो 
तुम मेरे अस्तित्व की निशानी 
भी अपने साथ काश की मेरा 
भी चेहरा इतना ही तीक्ष्ण होता 
और मेरा चेहरा जब तुम्हारे चेहरे से 
जुदा होता तो तुम्हारा चेहरा भी 
कुछ यु रोज शाम लहूलुहान होता   
तब तुम्हे उस दर्द का एहसास होता 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !