ये भी जरुरी नहीं !
ये जरुरी नहीं की हर दिन अच्छा दिन
सा ही बीते, फिर भी जीओ ऐसे जैसे,
आने वाला दिन अच्छा दिन ही होगा;
ये भी जरुरी नहीं की आप जिन्हे प्यार करे,
वो सब आपको भी प्यार करे ही, फिर आप
प्यार करते रहे, ऐसे जैसे एक ना एक दिन
कोई ना कोई तो आपको वैसा ही प्यार करेगा;
ये भी जरुरी नहीं की वो सब भी आपसे,
सच बोले जिन से आप कभी भी झूठ
बोलते ही नहीं है, फिर भी आप सच बोलते
रहे, इस उम्मीद में की सच रिश्तों की नीव होती है;
ये जानते हुए भी की जीवन में सारे,
लेन देन बराबर नहीं होते, फिर भी
आप अपनी ईमानदारी बरतते रहे;
क्योंकि ये जरुरी नहीं की, वो भी आपके
साथ ईमानदार बने रहे, जिन सब के साथ
आज तक आपने ईमानदारी बरती है;
ये जरुरी नहीं की हर दिन अच्छा दिन
सा ही बीते, फिर भी जीओ ऐसे जैसे
आने वाला दिन अच्छा दिन ही होगा !
No comments:
Post a Comment