Wednesday, 6 March 2019

जय हिन्द_2 !

जय हिन्द !
••••••••••••
देश की आज़ादी के सूरज को  
कभी छुपने नहीं देंगे हम;

वीर जवानों की शहादत को 
कभी जाया ना जाने देंगे हम;

जब-तक है इस तन में लहू, 
माँ भारती तेरे आंचल पर हम 
किसी ना-पाक के पैर नहीं पड़ने देंगे !   

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !