सुनो ओ वीरों !
••••••••••••••••
राष्ट्र के जवानों ,
मेरे देश के वीरों
देश की आन पर,
तुम आँच ना आने देना;
जिन जबाज़ों ने
अपने लहू से नहलाया,
ये वतन का तिरंगा है;
उन वतन के लाड़लों
के लहू को तुम कभी
बेज़ार जाने मत देना;
मेरे देश के जवानों
उनकी याद को,
तुम अब भुलाने
मत देना;
अब कभी तुम इस
देश की आन -बान-
और शान पर आँच
आने ना देना !
No comments:
Post a Comment