तुम्हारा इंतज़ार है !
•••••••••••••••••••••
इंतज़ार है मुझे
कि कभी तो मेरे
इंतजारो की सीमाए..
बढ़कर तुम्हे छू ही
लेंगी और तुम्हे मेरे
इंतज़ार का एहसास
होगा...
तब तो तुम चुपके
से आगे बढ़कर मेरा
हाथ थाम ही लोगी...
और मेरे बिखरे सपनो
को समेट कर उनमे
रंग भर ही दोगी...
इंतज़ार है मुझे
जब तेरे दिल की
धड़कन भी मेरे
दिल की तरह ही
धड़केंगी...
और फिर हम होंगे
सदा-सदा के लिए
एक दूजे के साथ-साथ !
No comments:
Post a Comment