सर्वोपरि सर्वश्रेष्ठ प्रेम!
••••••••••••••••••••••••
एक मात्र भाव
जो मुक्त है हर
एक द्व्न्द से;
सर्वोपरि व
सर्वश्रेष्ठ पाक
प्रेम हमारा,
सीमाहीन है ये
इसको दायरों में
बांधा नहीं जा सकता,
दिखता भी है और
महसूस भी किया
जा सकता है;
प्रेम हमारा
अमर है कभी
दम नहीं तोड़ेगा
अजेय है कभी
घुटने नहीं टेकेगा,
किसी भी और कैसी
भी परिस्थिति में
रहेगा सदा ये अडिग
निर्भय प्रेम हमारा!
No comments:
Post a Comment