कौन थी वो और कौन होगी वो !
•••••••••••••••••••••••••••••••••
इतिहास में वो पहली नारी
कौन थी जिसने सबसे पहले
प्रेम किया था ?
मैं नहीं जानता उसका नाम
लेकिन जो भी थी वो थी तो
मेरी माँ सी ही वो;
मेरी आस यह है की भविष्य
में वो आखरी नारी कौन होगी,
जो सबसे अंत में किसी एक को
प्रेम करेगी;
मैं नहीं जानता उसका नाम
लेकिन वो जो भी होगी वो
होगी तो मेरी बेटी सी ही और
मैं यही प्रेम मेरे वंशजों को
देकर जाना चाहूंगा !
No comments:
Post a Comment