Sunday, 22 April 2018

अकेले तन्हा-तन्हा भीगना



अकेले तन्हा-तन्हा भीगना
-----------------------------
मुझे गर्व है की
मैंने अपना सारा
प्यार सिर्फ एक तुम
पर ही ख़त्म कर दिया
थोड़ा भी बचा कर
नही रखा मैंने
किन्यु तुम्हारे सिवा
कोई दूसरा विकल्प
पास अपने और मुझे
कंहा पता था
की इतनी शिद्दत
से चाहने के बाद भी 
ग़मों की बारिशें होती रहेंगी
यु ही और मुझे
तुम्हारे बिना भी
भीगना पड़ेगा
अकेले तन्हा-तन्हा 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !