Saturday, 14 April 2018

दर्द की अलग पहचान

दर्द की अलग पहचान

________________________
बारिश होती है
तो देर तक
पत्ते बूँद बूँद
रिश्ते रहते हैं
दर्द छुपाना
यु तो आसान
होता है बारिशों में
मगर दरख्तों ने
भी चु -चु कर
आसमान को छुआ है
इसी बारिश ने इसकी
जड़ों को  दी है
जीने की वजह …
इन्हे अच्छी तरह पता है
दर्द से भी एक
अलग पहचान 
मिलती है !!

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !