Tuesday, 4 June 2019

राही जीवन पथ का !


राही जीवन पथ का !

जब तक चलेगी ज़िन्दगी की साँसें ,
कहीं प्यार तो कहीं तकरार मिलेगा ;
कहीं बनेंगे सम्बन्ध अंतर्मन से तो ,
कहीं आत्मीयता का आभाव मिलेगा ! 

कहीं मिलेगी ज़िन्दगी में प्रशंसा तो ,
कहीं नाराजगियों का पहाड़ मिलेगा ;
कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो ,
कहीं भावनाओं में भी दुर्भाव मिलेगा !

कहीं बनेंगे पराये रिश्ते भी अपने तो ,
कहीं अपनों में ही खिंचाव मिलेगा ;
कहीं होगी ख़ुशामदें चेहरे पर तो ,
कही पीठ पर छुरे का घाव मिलेगा ! 

तू चलता रह राही जीवन पथ पर ,
जैसा भाव वैसा तुझे प्रभाव मिलेगा ;
रख स्वभाव में शुद्धता का स्पर्श तू ,
अवश्य मनचाहा तुझे पड़ाव मिलेगा !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !