Wednesday, 21 November 2018

क्या कभी तुमने सोचा है !

क्या कभी तुमने सोचा है !
•••••••••••••••••••••••••
क्या कभी तुमने भी 
ऐसे सोचा है;

तेरा नाम, तेरा ख्याल 
मेरे दिल-ओ-दिमाग को
एक सकूँ दे जाता है; 

क्या कभी तुमने भी 
ऐसे सोचा है;

कभी-कभी मैं ये भी 
सोचता हु की तेरे साथ
मेरे सपनो का भी एक 
रिश्ता है;

क्या कभी तुमने भी 
ऐसे सोचा है;

तेरा एक ख्याल मेरे खाली  
पड़े मन को अचानक ढेरों 
सपनो से भर देता है;

क्या कभी तुमने भी 
ऐसे सोचा है;

तेरा साथ मुझमे सदा 
कुछ-ना-कुछ भर देता है;

क्या कभी तूने भी 
ऐसे सोचा है बोलो 
बोलो ना क्या सच में 
तुमने कभी ऐसे सोचा है !  

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !