Sunday, 18 November 2018

सच कहा था तुमने !

सच कहा था तुमने !
•••••••••••••••••••••
तुम जरा भी 
परेशान रहो 
या तकलीफ में रहो 
या तुम्हे कोई भी 
दुःख या दर्द हो 
तो मुझसे सहा 
ही नहीं जाता 
ऐसा लगता है 
की काश
तुम्हारी 
हर तकलीफ
हर दर्द 
हर परेशानी 
मैं ले लू 
और आज तक 
ली भी है 
पर सुनो 
जब तुम 
मेरे लिए
परेशान होती 
हो ना 
तो सच में 
मुझे बहुत ही  
अच्छा लगता है ! 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !