Saturday, 9 February 2019

चॉकलेट डे

"चॉकलेट डे"
•••••••••••••
चली आओ तुम 
की तुम्हे तुम्हारे 
लिए ला कर रखी  
वो "डेरी मिल्क" 
बुला रही है;

सुनो तुम उसी  
"डेरी मिल्क" कि  
तरह मुँह में रखते 
ही घुलने वाली;

नाम लेते ही दिल 
को पिघलने वाली 
और गले से उतरते 
ही शरीर के पुरे रक्त 
को मीठा कर देने वाली;

और मुझे उतनी ही 
प्रिय हो सुनो आज 
"चॉकलेट डे" है;
  
चली आओ तुम 
की तुम्हें तुम्हारे 
लिए ला कर रखी  
वो "डेरी मिल्क" 
बुला रही है !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !