ना-पाक कृतघ्न बहुत है !
•••••••••••••••••••••••••••
एक भारत है,
जो सहनशील बहुत है;
और एक ना-पाक है,
जो कायर बहुत है;
एक भारत है,
जो क्षमाशील बहुत है;
और एक ना-पाक है,
जो कृतघ्न बहुत है;
एक भारत है,
जो आज सोचता बहुत है;
और एक ना-पाक है,
जो बोलता बहुत है;
एक भारत है,
जो सबल बहुत है;
और एक ना-पाक है,
जो डरपोक बहुत है;
एक भारत है,
जो दानवीर बहुत है;
और एक ना-पाक है,
जो मांगता बहुत है;
एक भारत है,
जो शांति पसंद है;
और एक ना-पाक है,
जो अशांति पसंद बहुत है;
एक भारत है,
जो प्रगतिशील है;
एक ना-पाक है,
जो दूसरे देश के
हाथो में बंधक पड़ा है;
एक भारत है,
जो दुनिया के लिए
एक मिशाल है;
और एक ना-पाक है;
जो दुनिया लिए
बदनुमा दाग है;
एक भारत है,
जो एशिया का बागवां है;
और एक ना-पाक है,
दोस्ती के दामन में भी,
बस कहर रखता है;
एक भारत है,
जो हर दाग मिटाने
में माहिर है;
और एक ना-पाक है,
जो एक और नया दाग
लेने को तैयार है !
No comments:
Post a Comment