Wednesday, 27 February 2019

प्रतिरोध -1

प्रतिरोध -1 
••••••••••••
अपने हौंसले-ए-बारूद से, 
आतंकियों को नेस्तोनाबूत कर देंगे;
वतन के हर एक कदम से,
कदम मिलाकर हम अपनी, 
जान उस पर निसार कर देंगे;
अस्तित्व तक मिटा देंगे,
अपने हौंसले-ए-जान से,
हम उस देश के फौजी है,
जो अपने जिगर-ए-फौलाद से,
दुश्मन का नाम-ओ-निशान मिटा देंगे !       

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !