उसे भी आर्यावर्त कर देना है !
••••••••••••••••••••••••••••••••
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान जयमाल
सिंह, नसीर अहमद,सुखविंदर
सिंह और रोहिताश लम्बा का
चुन-चुन कर बदला लेना है;
शेष नाग को मर्दन करने
वाला कान्हा बन तुम्हे अब
उस ना-पाक को दिखाना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान तिलकराज,
भगीरथ सिंह ,वीरेंदर सिंह और
अवधेश कुमार का चुन-चुन कर
बदला लेना है;
आज फिर तुम्हे उस ना-पाक
माथे पर जय हिन्द लिख कर
उसे भी अब पाक कर देना है;
इस होली को अपनी पिचकारी
में तुम्हे देशप्रेम का बारूद ही
भरना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान नितिन सिंह,
रतन कुमार , सुरेंद्र यादव और
संजय कुमार सिंह का चुन-चुन
कर बदला लेना है;
एक एक दुश्मन के सीने पर
गिन-गिन कर बयालिस गोली
दागनी है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान राम वकील,
धरम चंद्रा , बेलकर ढाका और
श्याम बाबू का चुन-चुन
कर बदला लेना है;
देश के एक सौ पैंतीस करोड़
बाजू फड़क रहे है उन्हें तो अब
एक-एक ना-पाक का सर अपने
पैरों तले कुचलना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान अजीत कुमार,
प्रदीप सिंह , संजय राजपूत और
कौशल कुमार रावत का चुन-चुन
कर बदला लेना है;
सीमाओँ को हिमालय सा ही
अभेद कर देना है जिसके आगे
दुनिया हो नतमस्तक ऐसा इसे
बुलंद कर देना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान जीत राम ,
अमित कुमार , विजय कुमार और
कुलविंदर सिंह का चुन-चुन कर
बदला लेना है;
माँ की चुनर को कहीं दाग ना
लगे इसलिए एक-एक आस्तीन
के साँपों के फन को अब कुचल कर
उनके बचे बीज का भी अस्तित्व मिटा
कर ही दम लेना है ;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान विजय सौरंंग ,
बसंत कुमार , गुरु एच और सुभम
अनिरंग का चुन-चुन कर बदला लेना है;
कश्मीर की केसर का रंग अब
हर माथे पर रंगना है और इस देश
का तिरंगा अब लाहौर में फहराना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान अमर कुमार,
अजय कुमार , मनिंदर सिंह और
रमेश यादव का चुन-चुन कर
बदला लेना है;
देश प्रेम की आग में अब उस
ना-पाक को जलाकर उसके
मातम में बन्दे मातरम गाना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान परशाना कुमार,
हेम राज मीणा , बबला शंत्रा और
अश्वनी कुमार के साथ साथ प्रदीप
कुमार, का चुन-चुन कर बदला लेना है;
माँ के दूध के एक एक बून्द का
क़र्ज़ ले कर माथे पर जन्नत भी
नहीं जाना है;
याद रख ए हिन्दुस्तान
तुझे वो वीर जवान सुधीर कुमार,
रविंद्र सिंह , एम वाशूमातारे और
महेश कुमार के साथ साथ एल
एल गुलज़ार , का चुन-चुन कर
बदला लेना है;
आज फिर तुम्हे उस ना-पाक माथे
पर जय हिन्द लिख कर के उसे भी
आर्यावर्त कर देना है !
No comments:
Post a Comment